Connect with us

गाजीपुर

गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर का एक और खिलाड़ी बना फौजी

Published

on

वर्दी में पहली बार अकादमी पहुंचे हर्ष सिंह का खिलाड़ियों व कोच ने किया भव्य स्वागत

गाजीपुर। सैदपुर क्षेत्र के गैबिपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के लिए यह गर्व का क्षण है कि अकादमी का एक और खिलाड़ी भारतीय थल सेना की वर्दी पहनने का सौभाग्य प्राप्त कर चुका है। इस बार अकादमी के अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी हर्ष सिंह का चयन भारतीय थल सेना के बैंगलोर स्थित ए.एस.सी. सेंटर में स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत हुआ है।

छः माह के विशेष सैन्य प्रशिक्षण के पश्चात् जनपद आगमन पर हर्ष सिंह पहली बार वर्दी में गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर पहुंचे, जहाँ उन्होंने अपने गुरु एवं अकादमी निदेशक अमित कुमार सिंह का आशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर अमित कुमार सिंह ने गाजे-बाजे एवं फूल-मालाओं से हर्ष सिंह का भव्य स्वागत किया ।

अकादमी के अन्य खिलाड़ी अपने साथी को सेना की वर्दी में देखकर अत्यंत उत्साहित नजर आए । साथियों ने हर्ष सिंह को फूल-मालाओं से लादकर मुंह मीठा कराया।

Advertisement

हर्ष सिंह को सम्मानित करने पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी ने कहा कि सैदपुर में कार्यभार ग्रहण करने के बाद वे कई बार गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के बारे में सुनते रहे थे, परंतु आज पहली बार यहां आने का अवसर मिला । उन्होंने हर्ष सिंह के जीवन के संघर्षों और चुनौतियों के बारे में जानकर आश्चर्य व्यक्त किया तथा हर्ष सिंह एवं उनकी माता कांति सिंह की जीवटता और संघर्षशीलता की सराहना की।

हर्ष सिंह की माता कांति सिंह ने इस सफलता का पूरा श्रेय उनके गुरु अमित कुमार सिंह को देते हुए कहा कि जीवन में अनेक संघर्ष रहे, पर जिस प्रकार गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक एवं ताइक्वांडो कोच अमित कुमार सिंह ने उन्हें संबल दिया, उसे वे जीवन भर नहीं भूल सकतीं ।

वहीं हर्ष सिंह ने अपने गुरु की प्रशंसा करते हुए कहा कि अमित सर ने उन्हें न केवल खेल की तकनीक सिखाई, बल्कि परिवार की तरह अनुशासन, अच्छी जीवन-शैली और जीवन की चुनौतियों से संघर्ष करना भी सिखाया।

Advertisement

गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक व हर्ष के गुरु अमित कुमार सिंह ने बताया कि अपने बगिया रूपी से इस बगीचे से यूँ तो दर्जनों खिलाड़ी आज आर्मी ब्वॉयज हॉस्टल, देश के साई खेल छत्रावासों, भारतीय थल सेना सेना और उत्तर प्रदेश पुलिस में  भर्ती हो चुके हैं परंतु हर्ष सिंह की भर्ती कुछ मायनों में विशेष रही है , कारण की पारिवारिक व आर्थिक समस्याओं के बावजूद जिस प्रकार हर्ष व उनकी माता कांति सिंह ने इस अकादमी पर विश्वाश बनाए रखा और संघर्षों को झेलते हुवे अंततः सफलता प्राप्त की यह मेरे लिए ही नही बल्कि गौतम स्पोर्ट्स अकादमी परिवार के समस्त सदस्यों के लिए गर्व की बात है।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. पी.एन. सिंह, क्रीड़ा भारती गाजीपुर के उपाध्यक्ष डॉ. सचिन सिंह एवं जिला मंत्री अभय सिंह टन्नी ने जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता तथा राज्य स्तरीय क्वान की डो प्रतियोगिता (सहारनपुर) में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को अंगवस्त्र, पदक एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

Advertisement

क्रीड़ा भारती मातृ-शक्ति की वरिष्ठ सदस्या एवं गौतम स्पोर्ट्स अकादमी व छात्रावास की प्रबंधक प्रिया सिंह ने इस अवसर पर हर्ष सिंह की माता कांति सिंह को अंगवस्त्र पहनाकर विशेष रूप से सम्मानित किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी वल्लभाचार्य पांडेय, विनीत जायसवाल, सुनील जायसवाल (कल्लू), रणविजय सिंह, जितेंद्र यादव, अनर्जित प्रजापति, स्तुति चौहान, क्रीड़ा भारती मातृ-शक्ति सदस्या खुशी मोदनवाल, अल्का मौर्य, पूनम यादव, जिला क्वान की डो एसोसिएशन के सचिव अब्दुल मलिक खान, संतोष पांडेय, विशाल कुमार, डब्लू कुमार, राजू सिंह, केदार पाठक, सचिव कुशवाहा, प्रवीण कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page