वाराणसी
गौतम बुद्ध की अस्थि कलश के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में उमड़ा आस्था का सैलाब
सारनाथ (वाराणसी)। महात्मा गौतम बुद्ध की पवित्र अस्थि कलश के दर्शन के दूसरे दिन प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ कतार में देखने को मिली। गौरतलब हो, परंपरागत पूजा-अनुष्ठान के बाद गौतम बुद्ध के पवित्र अवशेषों को आमजनों के दर्शन हेतु मूलगंध कुटी विहार स्थित मंदिर में रखा गया है, जिनका दर्शन-पूजन 5 नवंबर तक चलेगा।

मंगलवार प्रातः 5:00 बजे भारतीय पुरातत्व संग्रहालय द्वार से बोधि वृक्ष प्रांगण तक कठिन चीवर शोभा यात्रा तथा पवित्र बोधि वृक्ष में कठिन चीवर पूजा बौद्ध भिक्षुओं द्वारा की गई। उसके बाद भिक्षुओं द्वारा भोजन का दान किया गया। आज ही शाम को मूलगंध कुटी विहार में धर्मचक्र परिवर्तन सूत्र का पाठ भी किया जाएगा।
सारनाथ में विदेशी दर्शनार्थियों के अलावा देश के विभिन्न राज्यों एवं स्थानीय लोगों की भी भीड़ देखने को मिल रही है।
