खेल
गौतम गंभीर को बीसीसीआई ने दी बड़ी जिम्मेदारी

140 करोड़ भारतीयों के सपनों को पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगा दूंगा : गौतम गंभीर
बतौर मेंटोर कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 का चैंपियन बनाने के बाद गौतम गंभीर काफी ज्यादा चर्चा में थे। हर कोई चाहता था कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद गंभीर ही भारतीय टीम के अगले हेड कोच बनें। बीसीसीआई ने भी ऐसा किया। उन्होंने गौतम गंभीर को अपना अगला हेड कोच चुना।
गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में केकेआर को दो बार चैंपियन बनाया। साथ ही दो सत्र (2022, 2023) में वह लखनऊ को प्लेऑफ तक ले गए। 2024 में बतौर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर रहते हुए उन्हें चैंपियन बनाया।बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के ज़रिए यह जानकारी साझा की है।
जय शाह ने लिखा, “भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में गौतम गंभीर का स्वागत करता हूं और यह बेहद ख़ुशी की बात है। आधुनिक क्रिकेट तेज़ी से बदल रहा है और गौतम गंभीर ने इस बदलते लैंडस्केप को क़रीब से देखा है। अपने पूरे करियर में कठिनाइयों को सहने और बेहतर प्रदर्शन करने के बाद मुझे यकीन है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं।”
जय शाह ने आगे कहा कि, “टीम इंडिया के लिए उनका अनुभव, साफ़ नज़रिया उन्हें इस रोमांचक भूमिका के लिए उपयुक्त उम्मीदवार बनाता है।”
तो वहीं गौतम गंभीर ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि, “भारत मेरी पहचान है और अपने देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है। मैं वापस आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ, हालाँकि एक अलग टोपी पहनकर। लेकिन मेरा लक्ष्य वही है जो हमेशा से रहा है, हर भारतीय को गौरवान्वित करना। नीले रंग के सैनिक 1.4 बिलियन भारतीयों के सपनों को अपने कंधों पर उठाते हैं और मैं इन सपनों को साकार करने के लिए अपनी पूरी शक्ति से काम करूँगा।