गोरखपुर
गो-तस्करी गिरोह के पांच शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

गोरखपुर। खोराबार थाना क्षेत्र में पुलिस ने गो-तस्करी और संगठित अपराधों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत पांच शातिर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। यह गिरोह लंबे समय से गोवध और पशु क्रूरता जैसे अपराधों में लिप्त था और स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना रखा था।
गिरोह के सरगना रोहित गौड़ (कुशीनगर) और उसके सहयोगी मोहम्मद वसीम, मोहम्मद जुनैद, सूरज उर्फ राज और मुकेश (गोरखपुर) विभिन्न गंभीर अपराधों में शामिल रहे हैं। वसीम पर आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम, जुनैद पर गोवध का मामला, सूरज पर चोरी, डकैती और गैंगस्टर एक्ट, और मुकेश पर चोरी एवं आबकारी अधिनियम के मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट के अनुमोदन से गैंगचार्ट के तहत यह कार्रवाई की है। अधिकारी मानते हैं कि इससे जिले में गो-तस्करी और संगठित अपराधों पर बड़ा असर पड़ेगा। लगातार ऐसे गिरोहों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कदम उठाए जा रहे हैं ताकि अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
यह कार्रवाई गोरखपुर पुलिस की संगठित अपराध और गो-तस्करी के खिलाफ उठाई गई महत्वपूर्ण पहल है, जो स्थानीय सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।