अपराध
गोसाईपुर पुलिस चौकी पर जेई और हेड कांस्टेबल के बीच मारपीट
वाराणसी। गोसाईपुर पुलिस चौकी पर बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) और हेड कांस्टेबल के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। जेई पंकज का आरोप है कि केबल जोड़ने के लिए पहुंचे थे, लेकिन वहां हेड कांस्टेबल नीरज राय ने उनके साथ मारपीट और धमकी दी।
जेई पंकज के मुताबिक, गोसाईपुर गांव के पास एक बिजली का तार टूट गया था, जिसे जोड़ने के लिए उन्होंने लाइनमैन को भेजा। लेकिन हेड कांस्टेबल किशन मिश्रा ने तार को जोड़ने से रोक दिया। इस मामले में जब पंकज ने थाना प्रभारी ईश्वर दयाल दुबे से शिकायत की, तो उन्हें गोसाईपुर चौकी भेज दिया गया।
चौकी पर पहुंचने के बाद, हेड कांस्टेबल नीरज राय ने पंकज के साथ बदसलूकी की और धमकाया। हेड कांस्टेबल नीरज राय का कहना है कि उनके जमीन के ऊपर से तार बिछाने को लेकर उन्होंने अधिशासी अभियंता से पहले ही शिकायत दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी ईश्वर दयाल दुबे ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।