Connect with us

मनोरंजन

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक में खत्म हुए गिले-शिकवे

Published

on

चीची मामा से मुलाकात के बाद भावुक हुए कृष्णा

मुंबई। बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच सालों से चल रही अनबन आखिरकार खत्म हो गई है। सात साल के लंबे समय के बाद कृष्णा अपने मामा गोविंदा से मिलने उनके घर पहुंचे और पुराने गिले-शिकवे भुलाते हुए परिवार का हिस्सा बने।

हाल ही में गोविंदा के साथ हुई एक दुर्घटना के बाद, जब गलती से उनकी बंदूक से चली गोली उनके पैर पर लग गई थी, कृष्णा ने मामा की तबीयत का हाल लेने का फैसला किया। गोविंदा को इस घटना के बाद 3-4 दिन अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। उनके इलाज के दौरान कई बड़ी फिल्मी हस्तियां, जैसे डेविड धवन और रवीना टंडन, उनका हाल-चाल लेने अस्पताल पहुंचीं थीं। उस वक्त कृष्णा काम के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया में थे, पर उनकी पत्नी कश्मीरा शाह गोविंदा से मिलने अस्पताल पहुंचीं।

मामा से मुलाकात के बाद बोले कृष्णा
कृष्णा अभिषेक ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में रहते हुए जैसे ही उन्हें मामा के दुर्घटना की खबर मिली, उन्होंने अपनी यात्रा कैंसिल करने का मन बना लिया था। हालांकि, अस्पताल के कर्मचारियों और पत्नी कश्मीरा से बात करने के बाद उन्हें यह संतुष्टि मिली कि गोविंदा ठीक हो रहे हैं। भारत लौटते ही कृष्णा अपने मामा से मिलने उनके घर पहुंचे।

Advertisement

कृष्णा ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, “यह मुलाकात मेरे लिए बेहद भावुक थी। सात साल बाद मामा और उनकी बेटी टीना (नम्मो) से मिलना ऐसा लगा मानो मैंने आधा वनवास पूरा कर लिया हो। हमने साथ में एक घंटा बिताया, हंसी-मजाक किया और पुराने दिनों को याद किया।” कृष्णा ने यह भी बताया कि इस मुलाकात में अतीत का कोई जिक्र नहीं हुआ, और उन्होंने अपने मामा-मामी के साथ बिताए समय को याद करते हुए पुरानी यादों को ताजा किया।

पारिवारिक विवाद खत्म
कृष्णा ने यह स्वीकार किया कि लंबे समय से चली आ रही गलतफहमियां अब खत्म हो गई हैं और अब वे अपने मामा के घर आते-जाते रहेंगे। उन्होंने कहा, “परिवारों में गलतफहमियां हो सकती हैं, लेकिन वे हमें हमेशा के लिए अलग नहीं कर सकतीं। मुझे खुशी है कि हमने अंततः अतीत को भुला दिया और आगे बढ़ गए।”

कृष्णा ने यह भी कहा कि उन्होंने गोविंदा की सेहत में सुधार देखा है और अब वो बैसाखी की मदद से घर में चल-फिर सकते हैं। अब मैं मामी से भी मिलूंगा और हमारे परिवार के रिश्तों को फिर से मजबूत करूंगा।

लंबे समय से चला आ रहा विवाद
गोविंदा और कृष्णा के बीच पिछले कुछ वर्षों से तनाव की स्थिति बनी रही थी। गोविंदा ने सार्वजनिक तौर पर कृष्णा के कुछ चुटकुलों और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह द्वारा किए गए व्यवहार को लेकर आपत्ति जताई थी। इस वजह से दोनों परिवारों में दूरी बढ़ती गई। हालांकि, इस साल अप्रैल में जब कृष्णा की बहन आरती की शादी हुई, तो गोविंदा ने अपने बेटे यशवर्धन के साथ शादी में शिरकत की थी, जिससे रिश्तों में सुधार की संभावना बनी थी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page