Connect with us

गोरखपुर

गोलघर स्मार्ट सड़क परियोजना में नहीं हटाए जायेंगे भूमिगत बिजली के केबल

Published

on

गोरखपुर। जिले में मुख्यमंत्री हरित मार्ग अवस्थापना विकास नगरीय (सीएम ग्रिड) योजना के तहत गोलघर और आसपास की सड़कों के निर्माण के दौरान बिजली के अंडरग्राउंड केबल हटाए नहीं जाएंगे। मौजूदा केबल को ज्यों का त्यों रखते हुए नया डक्ट बनाया जाएगा, जिसमें भविष्य में जरूरत पड़ने पर नए केबल डाले जा सकेंगे।

नगर निगम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गोलघर और आसपास की पांच सड़कों के स्मार्ट निर्माण पर करीब 53.68 करोड़ रुपये की लागत आएगी। बिजली विभाग ने सड़क निर्माण के दौरान केबल शिफ्टिंग के लिए 48 करोड़ रुपये से अधिक का बजट मांग किया था। यह परियोजना की कुल लागत के करीब बराबर रकम होने के कारण नगर निगम ने भारी खर्च से बचने के लिए केबल को हटाने का निर्णय नहीं लिया।

नगर निगम के मुख्य अभियंता अमित कुमार शर्मा ने बताया कि गोलघर क्षेत्र में केबल टेढ़े-मेढ़े तरीके से बिछाए गए हैं। इन्हें हटाने पर सड़क निर्माण के दौरान लंबा समय शटडाउन करना पड़ेगा, जिससे शहर के बाजार और दफ्तरों में बड़ी परेशानी हो सकती थी।

इसलिए निगम ने नई सड़क के नीचे आधुनिक डक्ट बनाने का निर्णय लिया है। इस डक्ट में भविष्य में बिजली, पानी और गैस की लाइनों को व्यवस्थित ढंग से बिछाया जा सकेगा। इससे सड़क बार-बार खोदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और नागरिकों को असुविधा से बचाया जा सकेगा।

अमित कुमार शर्मा ने कहा, “स्मार्ट सड़कों पर पैदल चलने वालों के लिए छह इंच ऊंचा फुटपाथ, आधुनिक स्ट्रीट लाइटिंग, बेहतर ड्रेनेज सिस्टम और अन्य शहरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह कदम न केवल वर्तमान समस्या का समाधान करेगा, बल्कि भविष्य में रखरखाव और मरम्मत को भी सरल बनाएगा।”

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page