गोरखपुर
गोरखपुर यूनिवर्सिटी में पत्रकारिता की पढ़ाई अधर में, छात्रों ने नुक्कड़ नाटक कर जताया विरोध
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों ने शुक्रवार को विभागीय सुविधाओं की कमी को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि विभाग में प्रैक्टिकल लैब की सुविधा न होने से उनकी पढ़ाई गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है।
छात्रों ने कहा कि पत्रकारिता एक प्रैक्टिकल आधारित विषय है, लेकिन विभाग में बुनियादी सुविधाओं का अभाव होने के कारण उन्हें फील्ड वर्क, ऑडियो-वीडियो एडिटिंग, कैमरा हैंडलिंग और न्यूज़ प्रोडक्शन जैसे महत्वपूर्ण अभ्यासों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अपनी मांगों को प्रशासन तक पहुंचाने के लिए छात्रों ने विभाग परिसर में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने “प्रैक्टिकल लैब नहीं, तो पढ़ाई नहीं” के नारे लगाए। छात्रों का कहना है कि कई बार विभाग प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ, जिसके कारण उन्हें विरोध का रास्ता अपनाना पड़ा।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को संदेश दिया कि बिना प्रैक्टिकल लैब के पत्रकारिता जैसे विषय की पढ़ाई अधूरी है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही लैब की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
वहीं विभागीय सूत्रों का कहना है कि छात्रों की मांगों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की कार्यवाही जल्द शुरू हो सकती है।
छात्रों की यह पहल विश्वविद्यालय परिसर में चर्चा का विषय बनी रही। छात्र उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी मांगों पर सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे और प्रैक्टिकल लैब जल्द तैयार होगी।
