गोरखपुर
गोरखपुर में NEET छात्र की निर्मम हत्या, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया विरोध
गोरखपुर। पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगलधूसड़ गांव में सोमवार देर रात एक भयावह घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया। 19 वर्षीय NEET की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की कथित रूप से पशु तस्करों ने गोली मारकर हत्या कर दी।घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने मंगलवार सुबह गोरखपुर-पिपराइच रोड जाम कर दिया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में करने का दावा किया है।
ग्रामीणों के अनुसार, सोमवार रात करीब 12:30 बजे तीन गाड़ियों में सवार पशु तस्कर गांव पहुंचे और मवेशियों को छुड़ाने लगे। शोर सुनकर दीपक गुप्ता भी बाहर आया और उनका पीछा किया। आरोप है कि तस्करों ने दीपक को पकड़ लिया और डीसीएम गाड़ी में बिठाकर इधर-उधर घुमाया। उसके बाद उसे घायल कर दिया गया और शव सरैया गांव के पास फेंक दिया गया।एसएसपी गोरखपुर राज करण नैय्यर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
हालांकि, ग्रामीणों का दावा है कि दीपक को गोली मारी गई थी।घटना के बाद ग्रामीणों ने गुस्से में डीसीएम गाड़ी को आग के हवाले कर दिया और एक तस्कर को पकड़कर पिटाई की। पुलिस के प्रयासों के बावजूद स्थिति तनावपूर्ण रही। प्रदर्शन को नियंत्रित करने के दौरान एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और थाना प्रभारी घायल हो गए।
इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और चार थानों की पुलिस तथा पीएसी तैनात किया गया।जिलाधिकारी और एसएसपी राज करण नैय्यर मौके पर मौजूद हैं। शव का पोस्टमार्टम दोपहर 2 बजे होना निर्धारित है। फिलहाल सड़कें खोली जा चुकी हैं और जाम की स्थिति समाप्त हो गई है। प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
