गोरखपुर
गोरखपुर में ‘समर्थ उत्तर प्रदेश’ के निर्माण का आह्वान
युवाओं से जोश और सेवा भावना से जुड़ने की अपील
गोरखपुर। महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय परिसर में गुरुवार को आयोजित एक विशेष संगोष्ठी में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. आशीष तिवारी ने ‘समर्थ उत्तर प्रदेश’ अभियान में सबके सहयोग और भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश तभी समर्थ और सशक्त बनेगा जब शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज सेवा के क्षेत्र में सभी मिलकर योगदान दें। युवाओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी को अपने जीवन में केवल रोजगार ही नहीं, बल्कि समाज के उत्थान का लक्ष्य भी रखना चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित विशेषज्ञों ने कहा कि आयुष चिकित्सा प्रणाली भारत की प्राचीन धरोहर है और उत्तर प्रदेश के विकास में यह बड़ी भूमिका निभा सकती है। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी ‘एक छात्र – एक जनसेवा संकल्प’ लेकर समाज सेवा की दिशा में आगे बढ़ने का वादा किया।
मुख्य अतिथि वक्ताओं ने बताया कि “समर्थ उत्तर प्रदेश” अभियान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस विजन से प्रेरित है जिसमें हर नागरिक को आत्मनिर्भर और उत्तरदायी बनाने का आह्वान किया गया है। इस मौके पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने स्वच्छता, जनस्वास्थ्य जागरूकता और आयुष चिकित्सा प्रसार से जुड़े विभिन्न संकल्प लिए।
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय न केवल चिकित्सा शिक्षा का केंद्र बनेगा बल्कि मानवीय मूल्यों और राष्ट्र निर्माण का भी मार्गदर्शक होगा। उन्होंने सभी को “शिक्षा, सेवा और संस्कार” को जीवन का आधार बनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में कई प्राध्यापक, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र प्रतिनिधि और स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस आयोजन के माध्यम से विश्वविद्यालय ने प्रदेश के युवाओं को समाजसेवा, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य संवर्धन और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने का प्रेरणादायक संदेश दिया।
