गोरखपुर
गोरखपुर में सकल हिन्दू सम्मेलन आयोजित
समाजसेवा और सांस्कृतिक चेतना का सशक्त संदेश दिया गया
गोरखपुर। जनपद के सहजनवा तहसील अंतर्गत पाली क्षेत्र में आयोजित सकल हिन्दू सम्मेलन मंगलवार को शांतिपूर्ण और भव्य रूप से संपन्न हो गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं एवं प्रबुद्धजनों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सांस्कृतिक चेतना को जागृत करना, सामाजिक एकता को मजबूत करना तथा सेवा भाव को जन-जन तक पहुंचाना रहा।
सम्मेलन की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद वक्ताओं ने हिंदू समाज की एकता, परंपरा, संस्कार और सामाजिक दायित्वों पर विस्तार से अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि समाज की मजबूती आपसी सहयोग, समरसता और सेवा से ही संभव है। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और जरूरतमंदों की सहायता को समाज का प्रमुख दायित्व बताया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित संत-महंतों और सामाजिक प्रतिनिधियों ने युवाओं से नशामुक्ति, राष्ट्रभक्ति और सामाजिक अनुशासन को अपनाने की अपील की। साथ ही महिलाओं की भूमिका को समाज की रीढ़ बताते हुए उनके सम्मान और सशक्तिकरण पर भी जोर दिया गया। सम्मेलन में यह संदेश दिया गया कि सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा के साथ-साथ समाजसेवा को जीवन का हिस्सा बनाना ही सच्चा धर्म है।
पाली क्षेत्र के स्थानीय आयोजकों ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण अंचल में सामाजिक जागरूकता बढ़ती है और लोग एक मंच पर आकर समाजहित के विषयों पर संवाद करते हैं। सम्मेलन के दौरान सेवा, संस्कार और संस्कृति से जुड़े संकल्प भी लिए गए।
अंत में आयोजकों ने सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी ग्रामीणों, स्वयंसेवकों और अतिथियों का आभार जताया। शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए इस सम्मेलन ने पाली क्षेत्र, सहजनवा में सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना का सशक्त संदेश दिया।
