गोरखपुर
गोरखपुर में मुख्यमंत्री का तीन दिवसीय दौरा
गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे। वे सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा गुरु गोरखनाथ जी का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने अपने गुरु, ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि स्थल पर पूजा अर्चना कर श्रद्धा स्वरूप मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। मंदिर में वर्तमान में चल रही साप्ताहिक कथा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।
इस दौरान वे गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में भक्तों के बीच मौजूद रहेंगे और धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनेंगे।दोपहर 3 बजे के बाद मुख्यमंत्री सिविल लाइंस स्थित गोरखपुर क्लब पहुंचेंगे, जहां विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति दर्ज रहेगी।
साथ ही, चित्रगुप्त मंदिर में नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है। इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और कार्यकारिणी के सदस्यों को शुभकामनाएं देंगे।
मुख्यमंत्री के इस दौरे से गोरखपुर में धार्मिक और सामाजिक आयोजनों को नई ऊर्जा मिली है। उनके आगमन के साथ ही मंदिर परिसर और क्लब परिसर में विशेष सुरक्षा और व्यवस्थाएं भी लागू की गई हैं, ताकि सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।
