गोरखपुर
गोरखपुर में पुलिस विभाग में बड़े बदलाव, अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारियां
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर की अध्यक्षता में आयोजित जनपदीय स्थापना बोर्ड की अहम बैठक में पुलिस प्रशासन को और सशक्त बनाने तथा कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से कई अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
इस बैठक में कुल 10 अधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन किया गया, जिनमें निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह को थाना गुलरिहा, निरीक्षक विनय कुमार को थाना गोला, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र मिश्र को थाना राजघाट, उपनिरीक्षक अरविन्द राय को थाना सिकरीगंज, उपनिरीक्षक इन्द्रसेन सिंह व उपनिरीक्षक दिनेन्द्र कुमार को पुलिस लाइन, उपनिरीक्षक मनीष गिरी व उपनिरीक्षक बांके यादव को चौकी सुभाषचंद्र बोस नगर, उपनिरीक्षक आशुतोष राय को चौकी दुधरा बाजार तथा आरक्षी अनिल कुमार साहनी को थाना झंगहा में पदस्थापित किया गया है।
आदेश के तहत सभी अधिकारी अपने नए पद पर तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करेंगे और उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में समस्त क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष और संबंधित प्रकोष्ठों को भी प्रतिलिपि भेजी गई है ताकि कार्यवाही सुचारू रूप से हो सके। पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस प्रकार के बदलाव से अपराध नियंत्रण की प्रक्रिया और मजबूत होगी तथा जनता को बेहतर और त्वरित सेवा मिल सकेगी।
