Connect with us

गोरखपुर

गोरखपुर में पत्रकार सुरक्षा पर मंथन तेज

Published

on

जिला इकाई की विशेष बैठक में अधिवेशन की तैयारियों पर जोर

गोरखपुर। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद संगठन की गोरखपुर जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिले भर से पहुंचे पदाधिकारियों ने आगामी जनवरी माह में लखनऊ में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने हेतु विस्तृत रणनीति तैयार की।

जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और राष्ट्रीय अधिवेशन देशभर की नीतियों के निर्धारण में मील का पत्थर साबित होगा। जिला प्रभारी दुर्गेश मिश्रा ने कहा कि गोरखपुर इकाई अनुशासन और एकजुटता के साथ अधिवेशन में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी।

वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून को राष्ट्रीय स्तर पर लागू कराने की दिशा में संगठन का हर कदम ऐतिहासिक होगा। तहसील प्रभारी राम जोखन पांडेय ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं को अधिवेशन के मंच पर मजबूती से उठाया जाएगा।

जिला संगठन मंत्री सतेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि संगठन की ताकत उसके कार्यकर्ता हैं और लखनऊ अधिवेशन में गोरखपुर की चमक सबसे अलग दिखेगी। वरिष्ठ पदाधिकारी दयानन्द जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय देवेन्द्र मिश्र जी के नेतृत्व में संगठन लगातार विस्तार और मजबूती की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

Advertisement

बैठक में सभी पदाधिकारियों ने एकमत होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के समर्थन में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन सौहार्दपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ, जिसमें जिले के अनेक पत्रकार-पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page