गोरखपुर
गोरखपुर में नाले के अधूरे निर्माण से हादसा, गर्भवती महिला का हुआ गर्भपात

राम जानकी सड़क मार्ग पर दो माह से खोदे गए गड्ढे बने जानलेवा, क्षेत्रवासियों में आक्रोश
पंचायत गोला के वार्ड नंबर 12 स्थित राम जानकी सड़क मार्ग के किनारे नाला निर्माण कार्य के लिए दो माह पहले खोदे गए गहरे गड्ढे अब लोगों की जान के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। जल निकासी की समस्या दूर करने के लिए शुरू किया गया यह कार्य अभी तक अधूरा पड़ा है। बरसात के चलते गड्ढों में पानी भर गया है, जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इन गड्ढों में अब तक कई बच्चे गिरकर चोटिल हो चुके हैं। सबसे दर्दनाक हादसा 32 वर्षीय गर्भवती शबाना के साथ हुआ। रात के अंधेरे में वह गड्ढे में गिर गईं, जिससे उनका गर्भपात हो गया। शबाना को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां अब तक तीन बार उनका ऑपरेशन हो चुका है।
परिवारजन दहशत में हैं और मोहल्ले में गहरा आक्रोश है।राम जानकी सड़क का चौड़ीकरण और ऊंचीकरण कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन किनारे के कस्बों और गांवों में जल निकासी के लिए बनाया जा रहा नाला बेहद धीमी गति से आगे बढ़ रहा है। बेवरी चौराहा से लेकर भिटी गांव तक कुछ हिस्सों में निर्माण कार्य पूरा हुआ है, मगर कई स्थानों पर गहरे गड्ढे खुले ही छोड़ दिए गए हैं। इन गड्ढों में बारिश और घरों का गंदा पानी जमा हो जाने से मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है।
क्षेत्र में मलेरिया और बुखार जैसी बीमारियां फैल रही हैं, जिनकी समय रहते पहचान करना भी मुश्किल हो रहा है।स्थानीय निवासी रुखसाना, सबदून, गन्नी, शिवधनी, रामधनी, राहत अली, इम्तियाज अली, राजकुमार चौरसिया, जाकिर, गुड्डू, नियाज, जलील, हबीब, मोबीन, रियाकत, किन्नी, समसुद्दीन और घासू सहित कई लोगों ने बताया कि गड्ढों के कारण बच्चों को स्कूल जाने के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ता है।
सार्वजनिक मार्ग पर पानी भर जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।करीब एक दर्जन परिवार इन गड्ढों से सबसे अधिक प्रभावित हैं। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही नाला निर्माण का कार्य पूरा नहीं किया गया, तो भविष्य में कोई और बड़ा हादसा हो सकता है। क्षेत्रवासी प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और कहा है कि जनहित को देखते हुए अधूरे पड़े इस काम को बिना देरी पूरा किया जाए।