गोरखपुर
गोरखपुर में जयदेश हिंदी दैनिक की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न, परिवार को मजबूती देने पर जोर
संगठन को और सशक्त व संगठित बनाने के उद्देश्य से एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक गोरखपुर के क्राइम रिपोर्टर श्री राम जोखन पांडेय के कार्यालय पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।बैठक की मुख्य चर्चा का विषय गोरखपुर-बस्ती मंडल के विस्तार और मजबूती को लेकर रहा।
गोरखपुर जिला ब्यूरो ने सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी साझा की और सभी का आभार जताया।इस अवसर पर बस्ती ब्यूरो चीफ सत्येंद्र प्रताप सिंह उर्फ सोनू ने कहा कि जयदेश परिवार केवल एक अखबार नहीं, बल्कि विचारों और संवाद का सशक्त मंच है, जिसे हम सबको मिलकर आगे बढ़ाना है।
संत कबीर नगर ब्यूरो चीफ बृजेश राय ने भी अपने विचार रखते हुए क्राइम रिपोर्टर राम जोखन पांडेय का आभार व्यक्त किया और संगठन की मजबूती के लिए सभी पदाधिकारियों से सक्रिय सहयोग देने की अपील की।जिला संवाददाता श्याम रूप पांडेय ने संगठनात्मक विस्तार पर अपने सुझाव साझा किए। वहीं, वरिष्ठ सदस्य अशोक शुक्ला ने कहा कि यदि जयदेश परिवार का हर सदस्य भाईचारे और सकारात्मक सोच के साथ काम करेगा, तो गोरखपुर-बस्ती मंडल नई ऊंचाइयों को जरूर छुएगा।
बैठक में संवाददाता अविनाश कुमार दुबे, अनिरुद्ध गुप्ता, संत कबीर नगर से क्राइम रिपोर्टर रत्नेश्वर ओझा समेत कई अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। सभी ने आपसी परिचय साझा किया और परिवार की तरह रिश्तों को और मजबूत करने पर सहमति जताई।बैठक का माहौल उत्साह और सकारात्मकता से भरा रहा। पदाधिकारियों का मानना रहा कि संगठन की मजबूती और पत्रकारिता की गुणवत्ता ही जयदेश हिंदी दैनिक की वास्तविक पहचान है।
अंत में क्राइम रिपोर्टर राम जोखन पांडेय ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि जयदेश परिवार की सबसे बड़ी ताकत उसकी एकजुटता है और इसी भावना से हमें जनता की आवाज़ को और बुलंद करना है।बैठक संगठनात्मक दृष्टि से अत्यंत सफल रही और सभी सदस्यों ने इसे एक नई शुरुआत माना।
