गोरखपुर
गोरखपुर में ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट, कई मुकाबले रहे ड्रॉ
गोरखपुर। जिले में आयोजित ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए मुकाबलों में दर्शकों को रोमांचक खेल देखने को मिला। टूर्नामेंट के अंतर्गत कुशीनगर, बड़हलगंज, नेपाल और मेहा (बिहार) की टीमों के बीच खेले गए मैच बराबरी पर समाप्त हुए। किसी भी टीम को निर्णायक बढ़त नहीं मिल सकी और मुकाबले ड्रॉ रहे।
मैच की शुरुआत से ही दोनों ओर की टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने गोल करने के कई मौके बनाए, लेकिन मजबूत डिफेंस और गोलकीपरों की शानदार फुर्ती के कारण कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी। दर्शकों ने पूरे मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और स्टेडियम में खेल प्रेमियों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।
आयोजकों के अनुसार, टूर्नामेंट का उद्देश्य स्थानीय और बाहरी प्रतिभाओं को मंच देना है, जिससे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर मिल सके। नेपाल और बिहार जैसी बाहरी टीमों की भागीदारी से प्रतियोगिता का स्तर और भी ऊंचा हुआ है।
टूर्नामेंट के आगामी मुकाबलों में अन्य टीमों के बीच कड़े संघर्ष की उम्मीद जताई जा रही है। आयोजकों ने बताया कि अगले चरण के मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खेले जाएंगे और विजेता टीमों को आगे के राउंड में प्रवेश मिलेगा। खेल प्रेमियों में टूर्नामेंट को लेकर खासा उत्साह बना हुआ है।
