गोरखपुर
गोरखपुर में उमड़ा आस्था का सैलाब, घाटों पर गूंजे ‘छठ मइया’ के जयकारे
गोरखपुर। लोक आस्था के महापर्व छठ का तीसरा दिन सोमवार को श्रद्धा और भक्ति के भावों के साथ मनाया गया। शहर के विभिन्न घाटों की तरह गुरु गोरखनाथ मंदिर श्री राम घाट ,श्री गुरु गोरखनाथ घाट, राजघाट ,मानसरोवर मंदिर डिहराज मंदिर कुर्मियानटोला घाट पर भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। व्रती महिलाओं ने सूर्यदेव को पहला (शाम का) अर्घ्य अर्पित कर परिवार के सुख, समृद्धि और मंगल की कामना की।
महिलाएँ पारंपरिक वेशभूषा में सजी हुईं सूप, फल, ठेकुआ, केला, नारियल और दीप लेकर जल में खड़ी रहीं। अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते समय “छठ मइया के जयकारे” और पारंपरिक भजन गूंजते रहे, जिससे पूरा वातावरण भक्ति रस में डूब गया।
घाट पर आकर्षक सजावट, रंगीन रोशनी और दीपों की लौ से दृश्य अत्यंत मनमोहक दिखाई दिया। स्थानीय लोगों एवं श्रद्धालुओं ने घाट की सफाई और व्यवस्था में बढ़-चढ़कर सहयोग किया। प्रशासन की ओर से सुरक्षा और स्वच्छता के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मंगलवार की सुबह व्रती महिलाएँ उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर छठ पूजा का समापन करेंगी और व्रत पूर्ण करेंगी।
