गोरखपुर
गोरखपुर में इंसानियत की मिसाल: छात्र को लौटाया छूटा हुआ सामान
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक छात्र के साथ हुई घटना ने पुलिस की तत्परता और समझदारी को उजागर किया। यह प्रेरणादायक मामला गोरखपुर पुलिस की मानवता और जनसेवा के प्रति समर्पण की मिसाल बन गया। ट्रैफिक पुलिस ने देवरिया जिले के रहीमपुर थाना क्षेत्र के छात्र अनस की बड़ी मदद की।
अनस, जो गोरखपुर में नीट की तैयारी कर रहा है, आज अपने गांव से जरूरी खाने-पीने का सामान लेकर रेलवे कैंट स्टेशन पहुंचा। वहां से ई-रिक्शा पकड़कर महाराणा प्रताप तिराहा स्टेशन उतरा, लेकिन ई-रिक्शा चालक ध्यान नहीं देने के कारण उसका बैग वहीं छोड़कर आगे चला गया।
बैग गायब होने पर अनस काफी परेशान हो गया और उसने खोजबीन की, लेकिन सामान नहीं मिला। निराशा में वह ट्रैफिक पुलिस के पास गया और पूरी घटना बताई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। हेड कांस्टेबल यशपाल ने अनस से ई-रिक्शा का नंबर पूछा, और सही जानकारी मिलने के बाद वाहन को ट्रेस करना शुरू किया।
पुलिस ने ई-रिक्शा नंबर UP53KT7806 ट्रेस कर चालक विकास कुमार से संपर्क किया। विकास कुमार को स्टेशन बुलाकर छात्र का छूटा हुआ सामान उसे वापस दिलाया गया। अनस ने पुलिस की तत्परता और सेवा के लिए धन्यवाद किया और कहा कि अगर पुलिस नहीं होती तो उसका सामान वापस पाना मुश्किल था।
यह घटना न केवल गोरखपुर पुलिस की समझदारी और तत्परता को दर्शाती है, बल्कि यह भी सिखाती है कि सही दिशा में प्रयास और सहयोग से किसी भी समस्या का समाधान संभव है। ट्रैफिक पुलिस की यह सेवा नागरिकों के प्रति उनकी जिम्मेदारी और सहयोग का प्रतीक बन गई है।
