गोरखपुर
गोरखपुर पुलिस ने नेपाली युवक को गांजा के साथ किया गिरफ्तार
गोरखपुर पुलिस ने अपराध नियंत्रण अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। थाना एम्स की टीम ने विशेष चेकिंग अभियान के दौरान नेपाली युवक गोपाल थापा को 1.60 किग्रा नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट की देखरेख में हुई इस कार्रवाई में अभियुक्त के कब्जे से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए।गोपाल थापा, पुत्र स्व. ओमप्रकाश थापा, निवासी मानखोला थाना खरजिंग बाजार जिला ओड़ा नं0-02, नेपाल, कैण्ट कचहरी बस स्टैंड के पास ठहरा हुआ था।
उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी जिले में चल रहे विशेष अपराध नियंत्रण अभियान की एक बड़ी उपलब्धि है और ऐसे अभियानों से नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
