Connect with us

गोरखपुर

गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब कार्यकारिणी चुनाव की अधिसूचना जारी

Published

on

आम सभा द्वारा घोषित चुनाव अधिकारी करा रहे चुनाव, 14 फरवरी को मतदान, पत्रकारों में उत्साह

गोरखपुर। गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के इतिहास में आठ वर्षों के अंतराल के बाद एक बार फिर कार्यकारिणी चुनाव का ऐतिहासिक अवसर आया है। इस बार क्लब की आम सभा द्वारा घोषित चुनाव अधिकारी के माध्यम से चुनाव कराए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले लगातार पिछले तीन चुनाव प्रशासन की देखरेख में संपन्न कराए जाते रहे थे।

वरिष्ठ पत्रकार एवं सभी के प्रिय बड़े भाई वागेश चंद श्रीवास्तव द्वारा चुनाव की अधिसूचना जारी किए जाने के बाद संगठन में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती मिलने का संदेश गया है। पत्रकारों ने चुनाव अधिकारी के प्रति कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया है।

अधिसूचना जारी होते ही प्रेस क्लब में उत्साह का माहौल बन गया है। क्लब सदस्यों का कहना है कि अब किसी भी तरह की असमंजस की स्थिति समाप्त हो गई है और चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी व समयबद्ध ढंग से संपन्न कराया जाएगा। साथ ही अधिसूचना जारी होने के बाद इधर-उधर भ्रम फैलाने वालों को अवसर नहीं मिलेगा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया सुचारु रूप से आगे बढ़ेगी।

चुनाव अधिकारी द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की 9 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 14 फरवरी 2026 (शनिवार) को मतदान कराया जाएगा। मतदान के बाद उसी दिन मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Advertisement

चुनाव कार्यक्रम के तहत नामांकन पत्रों की बिक्री एवं प्राप्ति 30 एवं 31 जनवरी 2026 (शुक्रवार व शनिवार) को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 14:00 बजे तक होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि 01 फरवरी 2026 (रविवार) निर्धारित की गई है, जिसका समय 11:00 बजे से 14:00 बजे तक रहेगा। नामांकन पत्रों की जांच एवं प्रकाशन 02 फरवरी 2026 (सोमवार) को 11:00 बजे से 14:00 बजे तक किया जाएगा। नामांकन पत्रों की वापसी 03 फरवरी 2026 (मंगलवार) को 11:00 बजे से 14:00 बजे तक होगी। इसी दिन 03 फरवरी 2026 को वैध प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन भी किया जाएगा।

मतदान 14 फरवरी 2026 (शनिवार) को प्रातः 9:00 बजे से कराया जाएगा, जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के पश्चात उसी दिन संपन्न कराई जाएगी।

चुनाव अधिकारी ने जानकारी दी कि नामांकन पत्रों की बिक्री, दाखिल, जांच, नाम वापसी, वैध प्रत्याशियों की घोषणा सहित चुनाव से संबंधित सभी प्रक्रियाएं गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब कार्यालय, शास्त्री चौराहा, कलेक्ट्रेट रोड, गोरखपुर में पूरी कराई जाएंगी। साथ ही वैध सदस्यों की सूची भी प्रेस क्लब के सूचना पटल पर 22 जनवरी को चस्पा कर दी जाएगी।

इसके अलावा चुनाव अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि परिस्थितियों के अनुसार चुनाव कार्यक्रम में परिवर्तन करने का अधिकार उनके पास सुरक्षित रहेगा। आठ वर्षों बाद आम सभा द्वारा घोषित चुनाव अधिकारी के माध्यम से हो रहे इस चुनाव को लेकर पत्रकारों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। सदस्यों ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और लोकतांत्रिक चुनाव की उम्मीद जताते हुए कहा कि यह प्रक्रिया संगठन को नई दिशा और मजबूती प्रदान करेगी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page