गोरखपुर
गोरखपुर की झाड़ियों में मिला बेबस मासूम – मां की मजबूरी या मानवता पर धब्बा?
गोरखपुर के गोला कौड़ीराम मार्ग पर रविवार सुबह एक हृदय विदारक घटना सामने आई। ककरही पेट्रोल पंप के पास झाड़ियों में ग्रामीणों ने गुलाबी तौलिए में लिपटा एक नवजात शिशु पाया। मासूम की सिसकियां सुनकर लोग स्तब्ध रह गए और महिलाओं ने तुरंत उसे गोद में उठाकर पानी पिलाया तथा गरमाहट दी।सूचना पर गोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई।
प्रशासन ने आश्वासन दिया कि नवजात की पूरी देखभाल की जाएगी।यह घटना समाज की संवेदनाओं और सोच पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए शिशु गृह और पालना गृह मौजूद हैं, लेकिन जागरूकता की कमी और संकीर्ण मानसिकता के कारण ऐसी घटनाएं आज भी हो रही हैं।
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं। आरोपी की पहचान होते ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मासूम की आंखें मानो हर किसी से एक ही सवाल पूछ रही थीं – क्या मेरी कोई गलती थी?
