Connect with us

वाराणसी

गोदौलिया क्षेत्र का मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर और डीएम ने किया निरीक्षण

Published

on

महाशिवरात्रि पर वाराणसी प्रशासन अलर्ट

वाराणसी। महाशिवरात्रि 2025 के मद्देनज़र वाराणसी प्रशासन ने काशी विश्वनाथ धाम और गोदौलिया क्षेत्र में सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने गोदौलिया का बृहद निरीक्षण कर अखाड़ों, नागा साधुओं और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुगम दर्शन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अधिकारियों ने पंचनामदस जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर, आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि से मुलाकात कर अखाड़ों के संतों की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इस दौरान आचार्य महामंडलेश्वर ने अपनी पुस्तक ‘एटरनल इकोज’ अधिकारियों को भेंट की।

मंडलायुक्त ने बताया कि 26 फरवरी को सुबह 6 से 9 बजे तक अखाड़ों के साधु-संतों और नागा साधुओं को गेट नंबर 4 से काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश मिलेगा। श्रद्धालुओं की सुगम दर्शन व्यवस्था के लिए घाट से लेकर मंदिर तक लाइनें संचालित रहेंगी। ADM सिटी आलोक कुमार वर्मा और मंदिर CEO विश्वभूषण को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।

Advertisement

पुलिस कमिश्नर ने एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय को यातायात प्रबंधन को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रद्धालुओं और अखाड़ों के साधु-संतों के लिए निश्चित मार्गों और गलियों से मंदिर दर्शन सुनिश्चित कराने पर जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दर्शन हेतु लाइन में लगे श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम भी जाना। प्रशासन का लक्ष्य है कि महाशिवरात्रि पर भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन की प्रक्रिया सुगम बनी रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa