गाजीपुर
गैरमौजूदगी में जमीन पर अवैध कब्जा, विरोध करने पर मिली जान से मारने की धमकी

गाजीपुर। जिले के सेवराई तहसील के बसूहारी गांव में दबंगई की चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां चंद्रिका यादव ने एक गरीब दलित रामेश्वर पासवान की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर उसकी कृषि भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया। रामेश्वर के परिवार के एक सदस्य को सांप के डसने पर पूरा परिवार इलाज के लिए गाजीपुर सदर अस्पताल गया हुआ था, उसी दौरान चंद्रिका यादव ने प्रशासनिक रोक के बावजूद दो विस्वा जमीन पर धान की नर्सरी लगा दी।
जब रामेश्वर पासवान ने वापस लौटकर विरोध जताया तो चंद्रिका यादव ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद पीड़ित परिवार भयभीत और मानसिक तनाव में है। उन्होंने उपजिलाधिकारी जमानियां और स्थानीय पुलिस प्रशासन को शिकायती पत्र देकर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
रामेश्वर पासवान ने दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। गांव के अन्य लोगों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने सख्ती नहीं दिखाई तो ऐसे मामलों से दबंगों का मनोबल और बढ़ेगा, जिससे गरीबों की जमीनें आसानी से हथियाई जाती रहेंगी।