मध्य प्रदेश
गैरतगंज में राई लोक कला नृत्य एवं परिसंवाद कार्यक्रम सम्पन्न

रायसेन, गैरतगंज। समर्थ जन कल्याण समिति के तत्वावधान में एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से राई लोक कला नृत्य और परिसंवाद पर आधारित दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन समिति द्वारा भानपुर गैरतगंज में किया गया, जिसमें राई कला की पारंपरिक झलक और उसके महत्व पर विशेष चर्चा हुई।
सागर बुंदेलखंड से आई कलाकार सपना, नेहा और वंदना ने राई नृत्य की थाप पर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। भोपाल से आए देवेंद्र सिंह ने राई कला के सामाजिक महत्व और जीवन पर इसके प्रभाव पर प्रकाश डाला।
जनपद सदस्य राकेश श्रीवास्तव ने भी इस लोककला पर अपने विचार साझा किए। समिति के संस्थापक अतुल अयाचित ने कहा कि यह कला आज लुप्तप्राय हो चुकी है और इसके पुनर्जीवन से ग्रामीण सभ्यता, परंपरा और शिक्षा-संस्कृति को समृद्ध किया जा सकता है।
परिसंवाद में भाग लेने वालों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मंदिर समिति अध्यक्ष रामस्वरूप गौर, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज पठया, नरेन्द्र शर्मा, देवेंद्र झा, राकेश शर्मा, अशोक जैन, रविशंकर नेता, अरुण खरे, जय गोविंद कुशवाहा, नारद कुलेश, सोनू विश्वकर्मा, पुरषोत्तम जाटव, चित्रकार देवेंद्र सिंह और समिति के संस्थापक अतुल अयाचित सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में लगभग 200 ग्रामीणों ने सहभागिता की।
