मध्य प्रदेश
गैरतगंज में खाद न मिलने से नाराज़ किसानों ने किया चक्का जाम
रायसेन (मध्यप्रदेश)। रायसेन जिले की गैरतगंज तहसील में सोमवार शाम किसानों ने खाद वितरण में गड़बड़ी को लेकर सागर-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया। बताया गया कि सुबह से खाद वितरण जारी था, लेकिन वितरण व्यवस्था को लेकर किसानों में असंतोष बढ़ता गया। शाम करीब सवा सात बजे नाराज़ किसानों ने हाईवे पर बैठकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर जाम खुलवाया। वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी गोविंद नामदेव ने बताया कि खाद वितरण के दौरान मजदूरों को भोजन के लिए थोड़ी देर का विराम दिया गया था, इसी दौरान किसी असामाजिक तत्व ने अफवाह फैला दी कि खाद का वितरण रोक दिया गया है।
उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। खाद का पर्याप्त भंडार मौजूद है और सभी किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशासन ने किसानों से संयम और सहयोग बनाए रखने की अपील की है।
