गाजीपुर
गैबिपुर के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लहराया परचम
गाजीपुर। जनपद के सैदपुर क्षेत्र के गैबिपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के प्रतिभाशाली ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में स्वपनिल सिंह, राजा कुशवाहा और ऋषि राय ने स्वर्ण, रजत और कांस्य सहित कुल तीन पदक अपने नाम किए, जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
कैडेट उम्र वर्ग के 61 किग्रा भार वर्ग में खेलते हुए स्वपनिल सिंह ने ओडिशा, राजस्थान, केरल और फाइनल में गुजरात के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं, 58 किग्रा भार वर्ग में राजा कुशवाहा ने तेलंगाना और कर्नाटक को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, लेकिन लद्दाख के खिलाड़ी के खिलाफ मुकाबले में हारने के कारण उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
सीनियर उम्र वर्ग के 68 किग्रा भार वर्ग में ऋषि राय ने गुजरात, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और दिल्ली के खिलाड़ियों को मात दी। हालांकि, फाइनल मुकाबले से पहले वे दुर्भाग्यवश चोटिल हो गए, जिसके कारण उन्हें फाइनल बाउट छोड़नी पड़ी, लेकिन शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें रजत पदक से सम्मानित किया गया।
गौतम स्पोर्ट्स अकादमी व छात्रावास गैबिपुर के प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह उर्फ बंटी सिंह ने बताया कि स्वर्ण विजेता स्वपनिल सिंह, माहपुर के कैथवलिया गांव निवासी अभय सिंह टेनि के पुत्र हैं और सेना के आर्टिलरी सेंटर नासिक की आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। वहीं, कांस्य पदक विजेता राजा कुशवाहा, सैदपुर थाना क्षेत्र के सरीफपुर गांव निवासी मनोज कुशवाहा के पुत्र हैं और वर्तमान में आर्मी कैंप में हैं। रजत पदक विजेता ऋषि राय, पिपनार गांव निवासी अरविंद राय डबलू के पुत्र हैं और एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के ताइक्वांडो खिलाड़ी होने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश पुलिस में सेवारत हैं।
गाजीपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अब्दुल मलिक खान ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि इन पदक विजेता खिलाड़ियों का गाजीपुर लौटने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। खिलाड़ियों की इस सफलता ने न केवल क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है, बल्कि अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरित किया है।