अपराध
गैंगस्टर की 72 लाख की संपत्ति कुर्क

बस्ती। जिले में अपराधियों पर नकेल कसने की मुहिम के तहत प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएम और एसपी के निर्देश पर परशुरामपुर थाना पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर राजेश सिंह की करीब 72 लाख की अवैध संपत्ति कुर्क कर दी।
सूत्रों के अनुसार, राजेश सिंह पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। डीएम और कप्तान के सख्त निर्देशों के बाद पुलिस ने उसके आर्थिक नेटवर्क पर सीधा प्रहार करते हुए संपत्ति जब्त की।
गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई इस कार्रवाई से अपराध के आर्थिक ढांचे को बड़ा झटका लगा है। राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। कुर्की आदेश की चर्चा पूरे क्षेत्र में रही।
यह मामला परशुरामपुर थाना क्षेत्र के पंडरी बाबू गांव का बताया जा रहा है, जहां कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों में भी भारी उत्सुकता देखी गई।