गोरखपुर
गैंगस्टर की एक करोड़ की संपत्ति जब्त, दो कोठियां कुर्क

गोरखपुर। संगठित अपराधों पर नकेल कसने और अपराध से अर्जित अवैध संपत्तियों के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को थाना एम्स पुलिस ने कुख्यात अपराधी दयाशंकर उर्फ देवेंद्र निषाद उर्फ डायना की करीब 1 करोड़ रुपये मूल्य की दो संपत्तियों को जब्त कर लिया। यह कार्रवाई उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के अंतर्गत की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष एम्स संजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में यह कार्रवाई संपन्न हुई। जिलाधिकारी गोरखपुर के आदेश पर नायब तहसीलदार अरविंद कुमार पांडेय, थाना एम्स पुलिस टीम तथा राजस्व टीम की मौजूदगी में मंगलवार को कुर्की की कार्रवाई की गई।
कुर्क की गई संपत्ति में ग्राम जंगल रामगढ़ उर्फ रजही स्थित दो आलीशान मकान शामिल हैं —
पहला 0.0490 हेक्टेयर भूमि पर निर्मित मकान जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये,
दूसरा 0.0920 हेक्टेयर भूमि पर निर्मित मकान जिसकी कीमत 60 लाख रुपये बताई गई है। इस तरह कुल एक करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया गया।
अभियुक्त दयाशंकर उर्फ देवेंद्र निषाद उर्फ डायना पुत्र हरिलाल निषाद निवासी रामगढ़ रजही टोला रमसरिया, थाना एम्स, गोरखपुर पर दर्जनों गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ 36 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास (307), लूट (392), रंगदारी (386), आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एससी-एसटी एक्ट, गुण्डा एक्ट और वन अधिनियम जैसे संगीन अपराध शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, दयाशंकर ने गैंग बनाकर चोरी, लूट और अवैध वन कटाई जैसे अपराधों से अकूत संपत्ति अर्जित की थी। लंबे समय से वह इलाके में दहशत फैलाकर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था। उसके गिरोह के खिलाफ थाना एम्स में मु0अ0सं0 40/2025 धारा 2(ख),(I),(XI),(XXV)/3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट दर्ज है।
एसएसपी गोरखपुर ने कहा कि अपराध से अर्जित संपत्ति पर अब किसी भी हालत में अपराधियों का अधिकार नहीं रहेगा। पुलिस अब ऐसे तत्वों के खिलाफ “Zero Tolerance Policy” पर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई समाज में अपराधियों के विरुद्ध कड़ा संदेश देने के लिए की गई है, ताकि कोई भी व्यक्ति अपराध के माध्यम से अवैध सम्पत्ति अर्जित न कर सके।
कार्यवाही में नायब तहसीलदार अरविंद कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष एम्स संजय कुमार मिश्रा, व0उ0नि0 विनोद कुमार सिंह (थाना कैण्ट), व0उ0नि0 शशिभूषण सिंह, तथा कुर्क अमीन योगेंद्र चौबे की टीम शामिल रही। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरोह के अन्य सदस्यों की भी संपत्तियों की जांच की जा रही है।
इस बड़ी कार्रवाई से इलाके में चर्चा का माहौल है और पुलिस की सख्त कार्यशैली की सराहना की जा रही है। गोरखपुर पुलिस का यह अभियान अपराधियों की कमर तोड़ने वाला साबित हो रहा है।