वाराणसी
गृहकर वसूली अभियान: भेलूपुर जोन में 2.49 लाख की वसूली

वाराणसी। नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे गृहकर वसूली अभियान के तहत आज, 29 दिसंबर 2024, को भेलूपुर जोन के 7 विभिन्न स्थलों और वार्डों में गृहकर वसूली कैंप आयोजित किया गया। अभियान के तहत कुल 78 रसीदों के माध्यम से 2,49,930 की वसूली की गई।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर गृहकर वसूली कैंप नगर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहे हैं। नगर निगम का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक लोगों को गृहकर भुगतान के लिए प्रोत्साहित किया जाए और वसूली में तेजी लाई जाए।
नगर निगम ने सभी गृहस्वामियों से अपील की है कि वे समय पर गृहकर जमा करें और शहर के विकास में सहयोग दें। अगले वसूली कैंपों के लिए तिथियों और स्थानों की जानकारी जल्द साझा की जाएगी।
Continue Reading