Connect with us

गाजीपुर

गुलाब पाण्डेय बने सवर्ण आर्मी के गाजीपुर जिलाध्यक्ष

Published

on

लखनऊ/गाजीपुर। सवर्ण आर्मी ने अपने संगठनात्मक विस्तार की कड़ी में गाजीपुर जिले से गुलाब पाण्डेय को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय, राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर शिवम सिंह तथा प्रदेश अध्यक्ष सूरज प्रसाद चौबे के अनुमोदन के बाद यह नियुक्ति पत्र जारी किया गया। नियुक्ति पत्र में लिखा गया है कि गुलाब पाण्डेय की कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।

गुलाब पाण्डेय, ग्राम उकराव, जखनियां, सादात (गाजीपुर) निवासी हैं। संगठन को आशा है कि वे अपने पद की गरिमा को बनाए रखते हुए सवर्ण समाज के हित में कार्य करेंगे और संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।

नियुक्ति पत्र प्रदेश महासचिव सुमित मिश्रा द्वारा जारी किया गया। इसकी प्रतिलिपि राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव, प्रदेश अध्यक्ष समेत जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और जिला सूचना अधिकारी गाजीपुर को भी भेजी गई है। साथ ही इसे दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशन हेतु भी प्रेषित किया गया है। सवर्ण आर्मी के अनुसार, यह नियुक्ति संगठन को मजबूत करने और समाज में सकारात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa