वाराणसी
गुलाब की पंखुड़ियों की सुगंध एवं गुलाल की बौछार के बीच अग्रसेन सेवा संस्थान ने मनाया होली उत्सव

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। नगर की प्रमुख समाज सेवी संस्था श्री अग्रसेन सेवा संस्थान वाराणसी का होली उत्सव कार्यक्रम श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज टाउनहॉल में गीत गजलों व हास्य व्यंग की रचनाओं के सुमधुर गायन वादन के बीच अत्यंत रंगीले वातावरण में सोल्लास संपन्न हुआ संस्थान के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल आढत वाले प्रधानमंत्री संजय अग्रवाल एवं उपसभापति हरीश अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत गुलाब की पंखुड़ियों गुलाल व अंगवस्त्र अंगवस्त्रम से किया लोक गायिका सरोज वर्मा एवं उनके सहयोगियों ने चैती एवं होली गीतों के गायन से कार्यक्रम में चार चांद लगाते हुए वातावरण को होली में बना दिया इसी क्रम में राज किशोर अग्रवाल ने अपनी हास्य कविताओं से लोगों को जी भर कर हंसाया कार्यक्रम में उपस्थित पुरुष सफेद परिधानों तथा महिलाएं गुलाबी वस्त्रों व दुपलिया टोपी में कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे सर्वश्री संतोष अग्रवाल कर्णघंटा इंदु भूषण जैन तथा अनिल बंसल ने लोगों को ठंडई का लूट उठाने का अवसर प्रदान किया है सचिन अग्रवाल के सुमधुर संचालन में हुए कार्यक्रम के बीच में गुलाब की पंखुड़ियों व अबीर गुलाल की फुहार के बीच कार्यक्रम और रंगीन हो जा रहा था हास्य परिहास के बीच इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सुस्वादु व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया कार्यक्रम को यादगार बनाने में पंकज अग्रवाल दिनेश डोरी वाले एवं राज किशोर की भूमिका सराहनीय रही कार्यक्रम संयोजक मुकुंद लाल बुक्सेलर ने स्वागत तथा प्रधानमंत्री संजय अग्रवाल गिरिराज ने धन्यवाद प्रकाश किया समारोह में प्रमुख रूप से अशोक अग्रवाल हरे कृष्ण रस्तोगी अनिल कुमार जैन राजेश जैन जौहरी श्रुति जैन राजेश अग्रवाल सहायक नगर आयुक्त नगर निगम वाराणसी बल्लभ दास अग्रवाल गिरधर अग्रवाल सुबोध जैन एवं छोटे लाल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।