वायरल
गुरु रंधावा फिल्म सेट पर घायल, फैंस ने की जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना
मुंबई। पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा अपनी अपकमिंग फिल्म शौंकी सरदार के सेट पर एक्शन सीन करते हुए घायल हो गए। उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
गुरु रंधावा ने खुद इस खबर की पुष्टि करते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह सर्वाइकल कॉलर पहने अस्पताल के बिस्तर पर नजर आ रहे हैं। उनके माथे पर भी चोट लगी है। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरी आत्मा अटूट है। एक्शन करना वाकई मुश्किल काम है।”
फैंस उनकी इस हालत को देखकर भावुक हो गए और कमेंट्स में जल्द स्वस्थ होने की कामना करने लगे। एक फैन ने लिखा, “जल्दी ठीक हो जाओ, चैंपियन!” तो वहीं दूसरे ने कहा, “यह पोस्ट देखना दिल तोड़ने वाला है। लव यू पाजी!”
शौंकी सरदार का निर्देशन धीरत रतन कर रहे हैं और इस फिल्म में गुरु रंधावा के साथ बब्बू मान, हशनीन चौहान, करीना सोरेली और निमृत अहलूवालिया जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
इस घटना से कुछ हफ्ते पहले गुरु रंधावा प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान संगम स्नान करने पहुंचे थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, “मां गंगा में पवित्र डुबकी लगाने का सौभाग्य मिला। जहां आस्था बहती है और आध्यात्मिकता पनपती है। भगवान के आशीर्वाद के साथ अपनी नई यात्रा शुरू कर रहा हूं। हर हर गंगे!”
गुरु रंधावा अपने सुपरहिट गानों लाहौर, पटोला, इशारे तेरे, हाई रेटेड गबरू, स्लोली स्लोली और तेरे ते के लिए मशहूर हैं। उनका पहला गाना सेम गर्ल था, जिसने उन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री में पहचान दिलाई।