चन्दौली
गुरु पूर्णिमा पर शिष्यों ने की पूजा, गुरुजनों से लिया आशीर्वाद

चंदौली। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गुरुवार को जनपद के विभिन्न स्थानों पर शिष्यों ने अपने-अपने गुरु की विधिवत पूजा-अर्चना कर चरण वंदना की। इस दौरान गुरुजनों ने भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दिया। गुरु पूर्णिमा को लेकर जनपद के विभिन्न मठ एवं आश्रमों में बुधवार की सायंकाल से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया।
मुख्यालय स्थित नई सरकार की कुटिया, मोनी बाबा आश्रम, डगरिया सरकार सहित अन्य आश्रमों और मटन पर भक्तों का जमावड़ा लगा रहा। गुरुवार की प्रातःकाल से ही शिष्यों ने अपने-अपने गुरु की चरण वंदना करते हुए पूजा कर उपहार प्रदान किया। मुख्यालय स्थित नई सरकार की कुटिया पर दो दिवसीय भाग्य मेले का भी आयोजन किया गया था। मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें, चरखा एवं झूला सहित महिलाओं के श्रृंगार के सामान की दुकानें सजाई गई थीं।
वहीं कुटिया में गुरु महाराज के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी रही। बारी-बारी से शिष्यों ने गुरु का दर्शन कर अपना जीवन धन्य किया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे के निर्देश पर सीओ सदर देवेंद्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह अपने दल-बल के साथ लगातार चक्रमण करते रहे। वहीं सीओ सदर के नेतृत्व में पूरे मेला परिसर में जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। गुरु पूर्णिमा के चलते मुख्यालय पर काफी चहल-पहल बनी रही।