पूर्वांचल
गुजरात रहने वाले मीरजापुर व आसपास के जिलों के लाखों श्रमिकों के लिए राहत : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से जनपद में दो महत्वपूर्ण ट्रेनों का होगा ठहराव
गांधीधाम-हावड़ा गरबा एक्सप्रेस (12937/38) का मीरजापुर व अहमदाबाद –पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस (12947/48) का विंध्याचल में होगा ठहराव
मीरजापुर: गुजरात में रहकर जीवन यापन करने वाले मीरजापुर, वाराणसी, प्रयागराज व आसपास के इलाकों के लाखों श्रमिकों के लिए राहत भरी खबर है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री व मीरजापुर की लोकप्रिय सांसद अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से अब गांधीधाम-हावड़ा गरबा एक्सप्रेस (12937/38) व अहमदाबाद –पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस (12947/48) का ठहराव जनपद में होगा। इन ट्रेनों के मीरजापुर जनपद में ठहराव होने से लोगों को वाराणसी अथवा प्रयागराज जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन ट्रेनों के जनपद में ठहराव हेतु जनपदवासियों की पिछले काफी समय से मांग थी।
गांधीधाम-हावड़ा गरबा एक्सप्रेस, 12937/38 (सप्ताहिक) का ठहराव मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर होगा और अहमदाबाद –पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस, 12947/48 (सप्ताह में दो बार) विंध्याचल में ठहराव होगा। केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल का कहना है कि मीरजापुर और आसपास के जिलों के लाखों लोग गुजरात में रहकर जीवनयापन कर रहे हैं। अब तक मीरजापुर से अहमदाबाद जाने अथवा अहमदाबाद से मीरजापुर आने वाले जनपद में इन ट्रेनों का ठहराव न होने की वजह से इन लोगों को प्रयागराज, वाराणसी अथवा मुगलसराय स्टेशन पर उतरना पड़ता था और यहां से उन्हें दूसरे वाहन से जनपद में आने को मजबूर होना पड़ता था। इससे इन श्रमिकों को समय के साथ-साथ किराया भी ज्यादा खर्च करना पड़ता था। लेकिन अब इन दोनों ट्रेनों के जनपद में ठहराव शुरू होने से इन लाखों श्रमिकों को राहत मिलेगी। साथ ही जनपद के कारोबारियों व व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा। इसके अलावा विंध्याचल स्थित मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी सुविधा होगी। जनपद के पर्यटन उद्योग में वृद्धि होगी।