गाजीपुर
गिले-शिकवे भूल एक-दूजे के हुए तीन दंपति
गाजीपुर। महिला सहायता प्रकोष्ठ/परिवार परामर्श केंद्र गाजीपुर ने आपसी मतभेद के चलते अलग हुए परिवारों को पुनः एकजुट कराने में सराहनीय भूमिका निभाई है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के कुशल निर्देशन में शुक्रवार को महिला सहायता प्रकोष्ठ/परिवार परामर्श केंद्र के कार्यालय में पति-पत्नी के विवाद से जुड़े कुल 17 प्रकरणों की सुनवाई की गई।
सुनवाई के दौरान लंबे समय से विवादित चल रहे तीन प्रकरणों में दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर मध्यस्थता कराई गई। बिना किसी दबाव के दोनों पक्षों ने आपसी गिले-शिकवे भुलाते हुए राजी-खुशी से समझौता किया, जिसके बाद तीनों दंपतियों की सकुशल विदाई कराई गई। इन तीन प्रकरणों में सुलह हो जाने के बाद संबंधित पत्रावलियां बंद कर दी गईं।

इसके अलावा चार प्रकरणों में पक्षकारों को विधिक सुझाव प्रदान करते हुए पत्रावली बंद की गई, जबकि शेष प्रकरणों में अभी मध्यस्थता नहीं हो सकी है। ऐसे मामलों में अगली तिथि निर्धारित कर दी गई है।
इन सभी प्रकरणों के निस्तारण में काउंसलर कमरुद्दीन, महिला आरक्षी रागिनी चौबे, महिला आरक्षी सबिता, महिला आरक्षी अभिलाषा, आरक्षी शिव शंकर यादव सहित अन्य कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
