Connect with us

वाराणसी

गिलट बाजार से काल भैरव तक बनेगा ‘संगीत पथ’, काशी की संस्कृति को मिलेगा नया आयाम

Published

on

वाराणसी। काशी की सांस्कृतिक परंपरा को और भी जीवंत बनाने की दिशा में वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने बड़ी पहल की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गिलट बाजार चौराहे से काल भैरव मंदिर तक ‘संगीत पथ’ बनाया जाएगा। इस परियोजना का सर्वेक्षण वीडीए द्वारा किया जा रहा है ताकि उन स्थानों को चिह्नित किया जा सके जहां सड़क के किनारे पर्याप्त जगह हो और यातायात प्रभावित न हो।

वाराणसी मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग को गिलट बाजार चौराहे से पुलिस लाइन, चौकाघाट, लहुराबीर होते हुए काल भैरव मंदिर तक संगीत पथ विकसित करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों के मुताबिक सड़क किनारे पटरी पर वहीं संगीत पथ बनेगा जहां जाम की समस्या न हो और लोग आसानी से रुककर काशी की संगीत परंपरा का आनंद ले सकें।

इससे पहले सेंट्रल जेल रोड पर संगीत पथ बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे देखा था और काफी प्रभावित हुए थे। उस समय स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रवींद्र जायसवाल तबला बजाने लगे थे जिससे वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि काशी की परंपरा को प्रमुख मार्गों और चौराहों पर संगीत पथ के माध्यम से दर्शाया जाए।

फिलहाल वीडीए सेंट्रल जेल तिराहे से वरुणा नदी तक और जेएचवी मॉल से करियप्पा मार्ग तक संगीत पथ का काम चल रहा है। अब गिलट बाजार चौराहे से काल भैरव मंदिर तक इसे विस्तारित करने की तैयारी है। प्रस्ताव तैयार करने के बाद अन्य प्रमुख मार्गों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा। अधिकारियों का मानना है कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के बाद पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ी है। ऐसे में ‘संगीत पथ’ उनकी यात्रा को और भी यादगार बना देगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa