राज्य-राजधानी
गिरिडीह में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार
तीन राज्यों में होती थी सप्लाई
गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के चपरयामो गांव में मिनी माउजर फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। बंगाल एसटीएफ और झारखंड पुलिस के संयुक्त अभियान में इस अवैध गन फैक्ट्री से छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी मोहम्मद दयसुद्दीन के अलावा बिहार के मुंगेर के मोहम्मद इमरान, मोहम्मद सोनू, मोहम्मद शकील, मोहम्मद अफरोज और सफियाबाद निवासी रूपेश शर्मा शामिल हैं। पुलिस ने मौके से 31 अर्धनिर्मित माउजर, लेथ मशीन, ड्रिल मशीन, 15 केवीए डीजी जनरेटर, गोली लोडिंग के उपकरण, 17,000 रुपये नकद और एक बाइक जब्त की है।
पुलिस के मुताबिक, यह मिनी गन फैक्ट्री लंबे समय से संचालित हो रही थी और यहां निर्मित हथियार बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में सप्लाई किए जाते थे। जब्त हथियारों की कीमत लाखों में आंकी जा रही है।
मुख्य आरोपी मोहम्मद दयसुद्दीन अपने घर में इस फैक्ट्री को चला रहा था, जबकि उसके सहयोगी विभिन्न राज्यों में हथियारों की सप्लाई में शामिल थे। गिरफ्तार अपराधियों में से कई के खिलाफ पहले से ही आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस, एटीएस और बंगाल एसटीएफ की टीमों ने छापेमारी कर इस अवैध हथियार निर्माण ठिकाने का पर्दाफाश किया। फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों और तस्करी के नेटवर्क की जांच कर रही है।
