गाजीपुर
गाजीपुर : 35 पेटी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
 
																								
												
												
											गाजीपुर जिले की भांवरकोल थाना पुलिस ने आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। मच्छटी चौकी पुलिस की टीम ने रात्रि गश्त के दौरान 35 पेटी ब्लू लाइम शराब (प्रत्येक 200 एमएल टेट्रा पैक — कुल 1575 पैक, लगभग 315 लीटर) बरामद की है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में की गई। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान 45 वर्षीय सतेन्द्र राय पुत्र राममोहन राय, निवासी ग्राम मनिया, थाना भांवरकोल, गाजीपुर के रूप में हुई है। आरोपी पर धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
उपनिरीक्षक श्याम सिंह की अगुवाई में गठित टीम ने पखनपुरा पुलिया के पास वाहन संख्या UP61AT-2624 से शराब की खेप पकड़ी। तलाशी के दौरान जब्त की गई शराब को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाने लाकर सील कर दिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी शराब को बिहार ले जाने की तैयारी में था। इस कार्रवाई में कांस्टेबल अमित यादव और कांस्टेबल हरीश रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
थाना प्रभारी संतोष राय ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर शराब माफियाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है। आगामी दिनों में इस तरह की कार्रवाई और तेज़ की जाएगी।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									