गाजीपुर
गाजीपुर : बैंकों में पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
गाजीपुर पुलिस ने शुक्रवार को बैंक चेकिंग अभियान के तहत जिले के सभी थानों द्वारा विभिन्न बैंकों में संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की गहन जांच की। इस दौरान आम जनता को धोखाधड़ी, जालसाजी और ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपाय बताए गए, जिससे वे किसी भी वित्तीय अपराध से सतर्क रह सकें।
पुलिस ने बैंक परिसरों में तैनात सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए। बैंकों के आसपास बेवजह मंडराने वाले लोगों पर विशेष ध्यान दिया गया, ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि को रोका जा सके।
निरीक्षण के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों, अग्निशमन यंत्रों और बैंक के बाहर खड़े वाहनों की भी जांच की। पुलिस ने बैंकों को निर्देश दिया कि अनावश्यक लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की तुरंत सूचना दी जाए।