गाजीपुर
गाजीपुर : पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
गाजीपुर जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत थाना शादियाबाद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। शनिवार रात को बैरमपुर पुलिया पर चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद और उप निरीक्षक देवेंद्र साहू अपनी टीम के साथ बैरमपुर पुलिया पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लालपुर हरी लूट कांड में शामिल बदमाश मोटरसाइकिल से बल्लिपुर मोड़ की ओर से परेवा की तरफ आ रहे हैं।

जैसे ही पुलिस ने संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया, बदमाशों ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी मनिहारी भेजा गया। मौके से घायल बदमाश जयप्रकाश कुमार (28 वर्ष) और उसके साथी रिशु कुमार (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक देसी तमंचा (315 बोर), दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस, एक लाल रंग की अचीवर मोटरसाइकिल और लूट का एक टैब बरामद किया है।
