गाजीपुर
गाजीपुर डिपो में बस चालकों-परिचालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित
सुरक्षित ड्राइविंग और यातायात नियमों पर गाजीपुर डिपो में अधिकारियों ने की विस्तृत चर्चा
गाजीपुर (जयदेश)। जिले के गाजीपुर डिपो में मंगलवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य चालकों और परिचालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और उनकी स्वास्थ्य संबंधी जांच सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम का आयोजन गाज़ीपुर डिपो परिसर में किया गया, जहाँ बस चालक और परिचालक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने सड़क पर सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व पर विस्तार से चर्चा की।

चालकों को बताया गया कि तेज गति, लापरवाही, थकान की स्थिति में वाहन चलाना और यातायात नियमों की अनदेखी सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण हैं। इस अवसर पर डिपो प्रभारी अभिषेक सिंह, एआरटीओ धनवीर यादव और पीटीओ लव कुमार सिंह मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हर चालक और परिचालक की व्यक्तिगत जिम्मेदारी भी है। यात्रियों की सुरक्षा सीधे तौर पर वाहन चालक की सतर्कता पर निर्भर करती है।
कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा स्वास्थ्य परीक्षण भी रहा। चालक और परिचालकों की नेत्र जांच (आंखों की जांच) कराई गई, क्योंकि लंबी दूरी तक वाहन चलाने में स्पष्ट दृष्टि अत्यंत आवश्यक होती है। साथ ही सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया, जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की जांच शामिल रही। अधिकारियों ने कहा कि स्वस्थ चालक ही सुरक्षित परिवहन व्यवस्था की नींव हैं। इस तरह के आयोजन से परिवहन विभाग यह संदेश देना चाहता है कि “सुरक्षित चालक – सुरक्षित सफर” ही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने का सबसे प्रभावी उपाय है।
