गाजीपुर
गाजीपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के जन्मदिन पर उमड़ा जनसैलाब
गाजीपुर। जिले के जाने-माने समाजसेवी और उद्योगपति विजय प्रकाश दूबे के जन्मदिन पर बधाइयों का तांता लग गया। सुबह से ही उनके आवास पर शुभकामनाएँ देने वालों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर कोई उन्हें जन्मदिन की बधाई देने और उनके लंबे जीवन की कामना करने पहुँचा।
शादियाबाद क्षेत्र के सरायगोकुल गांव के मूल निवासी श्री दूबे ने अपनी मेहनत और लगन से न केवल गाज़ीपुर जिले में बल्कि तमिलनाडु तक व्यापार और समाजसेवा की दुनिया में अलग पहचान बनाई है। यही कारण है कि उनके जन्मदिन पर जिले से लेकर बाहर तक के लोगों ने उन्हें शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। लोगों का कहना है कि विजय प्रकाश दूबे गरीबों की मदद, शिक्षा के प्रसार और सामाजिक उत्थान के लिए हमेशा अग्रणी रहते हैं। उनके सरल और सहज स्वभाव ने उन्हें आम से लेकर खास तक सबका प्रिय बना दिया है।
वरिष्ठ समाजसेवी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अनन्या सेवा ट्रस्ट, युवा शक्ति क्रांति सेना व अन्य संगठन के माध्यम से विशाल भंडारे का आयोजन किया है।
जन्मदिन के अवसर पर उनके समर्थकों और शुभचिंतकों ने उन्हें “गाज़ीपुर का गौरव” बताते हुए कहा कि उनकी सेवाभावना आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनी रहेगी।
