गाजीपुर
गाजीपुर की अनुपमा ने नीट परीक्षा किया क्वालीफाई, एमबीबीएस में मिला प्रवेश

बिरनो (गाजीपुर)। कंपोजिट विद्यालय बोगना बिरनो में कार्यरत शिक्षामित्र रेनू देवी और राजेंद्र राम की पुत्री अनुपमा गौतम ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जौनपुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में प्रवेश हासिल किया। इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है।
प्राथमिक शिक्षा कंपोजिट विद्यालय बोगना से प्राप्त करने वाली अनुपमा ने कम संसाधनों के बीच घर पर रहकर नीट की तैयारी की और राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए। उनकी इस सफलता ने यह साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती।
कंपोजिट विद्यालय बोगना बिरनो के प्रधानाध्यापक शिवाकांत सिंह ने बताया कि अनुपमा बचपन से ही मेधावी रही हैं और वह पाठ्यक्रम को समय से पहले ही तैयार कर लेती थीं। विद्यालय ने अनुपमा और उनकी मां को सम्मानित किया और कहा कि ऐसी प्रतिभाएं जब गांव से निकलती हैं तो यह गर्व का विषय होता है।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक, अध्यापिकाएं और छात्र उपस्थित रहे। अनुपमा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया। उनके संघर्ष और मेहनत ने सभी छात्रों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत तैयार किया है।