दुनिया
गाजा हवाई हमले में 72 लोगों की मौत
लेबनान में तीन पत्रकारों की मौत
बेरुत: गाजा पर इज़राइली सेना ने एक बार फिर हवाई हमला किया, जिसमें 72 लोगों की मौत हो गई। इस हमले के दौरान, खान यूनिस में एक बेकरी के बाहर रोटी लेने के लिए कतार में खड़े लोगों पर बमबारी की गई, जिसमें 38 लोग मारे गए।
इस बीच, लेबनान में भी एक दुखद घटना सामने आई है, जहां तीन पत्रकार मारे गए। इन घटनाओं ने क्षेत्र में जारी हिंसा और संघर्ष की गंभीरता को और बढ़ा दिया है। इज़राइल के हमलों के कारण गाजा में मानवीय संकट गहरा हो रहा है, और नागरिकों की जानमाल को भारी खतरा उत्पन्न हो रहा है।
दक्षिण-पूर्वी लेबनान में एक पत्रकार आवास परिसर पर हुए हमले में तीन मीडिया कर्मचारी मारे गए। स्थानीय समाचार चैनल ‘अल जदीद’ ने हमले के दृश्य दिखाते हुए कहा कि इमारतें ढह गई हैं और सड़क पर धूल-मलबा फैला हुआ है। इस हमले से पहले इज़राइली सेना की ओर से कोई चेतावनी जारी नहीं की गई थी।
शुक्रवार तड़के हुए इन हमलों में मारे गए पत्रकारों में कैमरा ऑपरेटर गस्सान नजर और प्रसारण तकनीशियन मो. रिदा शमिल शामिल हैं। इसके अलावा, हसबाया क्षेत्र में एक अन्य हवाई हमले में कैमरा ऑपरेटर विषम कासिम की भी मौत हो गई। ‘अल-मनार’ टीवी ने इन पत्रकारों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
गाजा में भी इज़राइली हमले जारी हैं, जिसमें शुक्रवार को 72 फलस्तीनी मारे गए। उत्तरी गाज़ा के कमाल अदवान अस्पताल पर बमबारी की गई, जिसमें अस्पताल के स्टाफ के अनुसार कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
7 अक्टूबर 2023 के बाद से अब तक 42,000 से ज्यादा फलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जबकि इस दौरान 128 पत्रकारों के मारे जाने की भी सूचना है। यह हालात वैश्विक स्तर पर चिंता का विषय बने हुए हैं, और मानवाधिकार संगठनों ने इन हमलों की निंदा की है।