Connect with us

गोरखपुर

गांधी-शास्त्री जयंती पर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने किया वृक्षारोपण

Published

on

गोरखपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद, जिला इकाई गोरखपुर द्वारा आज कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिवक्ता शशि कुमार तिवारी ने वृक्षारोपण कर गांधी जी एवं शास्त्री जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के बल पर देश को स्वतंत्रता दिलाई, वहीं लाल बहादुर शास्त्री ने ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देकर किसानों और सैनिकों का सम्मान बढ़ाया। दोनों महापुरुषों का जीवन आज भी देश के लिए प्रेरणास्रोत है।

कार्यक्रम का संचालन कार्यालय प्रभारी प्रवीण कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी दुर्गेश मिश्र ने कहा कि गांधी और शास्त्री जी के सिद्धांत हमें समाज में सत्य, ईमानदारी और सेवा भाव से कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि वृक्षारोपण करना ही पर्यावरण की रक्षा का सबसे सरल और प्रभावी उपाय है, जिससे आने वाली पीढ़ियों का जीवन सुरक्षित किया जा सकता है।

Advertisement

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृष्ण कुमार तिवारी, दयानंद जायसवाल, अवधेश सिंह, मिलन शर्मा, राहुल कपाड़िया, अद्विक त्रिपाठी, अदिती त्रिपाठी, आबिद सहित तमाम पत्रकार एवं समाजसेवियों ने सक्रिय भागीदारी की। सभी ने गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प भी लिया।

इसी क्रम में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. त्र्यंबक पांडे तथा उनकी धर्मपत्नी डॉ. अंजली पांडे ने पीपल का वृक्षारोपण कर गांधी एवं शास्त्री जी को नमन किया। दोनों चिकित्सकों ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन के लिए प्राणवायु समान हैं और इनके संरक्षण से ही धरती पर जीवन सुरक्षित रह सकता है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page