गाजीपुर
गहमर में पितृपक्ष में फूलों की मांग दोगुनी

गेंदा और गुलाब के दाम हुए महंगे; फूल विक्रेताओं की बिक्री बढ़ी
गाजीपुर। जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र में पितृपक्ष के दौरान फूलों की मांग में भारी वृद्धि देखी जा रही है। श्रद्धालु तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध कर्म के लिए बड़ी संख्या में फूल खरीद रहे हैं। बाजार में फूलों की कीमतें आसमान छू रही हैं।
गेंदे के फूल की कीमत सामान्य दिनों के 40-50 रुपए किलो से बढ़कर 100-120 रुपए किलो हो गई है। गुलाब के फूल थोक में 600 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं। गुलाब की माला 10 रुपए के बजाय 20 रुपए में बिक रही है। बेला और रजनीगंधा की मालाओं की कीमतों में भी 10-15 रुपए की वृद्धि हुई है।
कामाख्या धाम, करहिया, गहमर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना में जुटे रहते हैं। फूलों की मांग इतनी अधिक है कि कई जगहों पर फूल कम पड़ रहे हैं। स्थानीय फूल विक्रेता राहुल माली और चंदन माली के अनुसार, इस वर्ष बारिश के कारण फूलों की फसल कम हुई है।
फूल विक्रेता जितेन्द्र माली और पप्पू माली ने बताया कि सुबह पांच बजे से ही ग्राहक आना शुरू हो जाते हैं। आसपास के गांवों से फूलों की आवक कम होने के कारण दूसरे जिलों से फूल मंगवाए जा रहे हैं। इससे लागत में वृद्धि हुई है। लेकिन श्रद्धालु कीमत की परवाह किए बिना अच्छे फूलों की मांग कर रहे हैं।