गाजीपुर
गहमर में जच्चा-बच्चा केंद्र पर दबंगों का कब्जा, लाखों खर्च के बाद भी नहीं मिल रहीं सुविधाएं

गाजीपुर। जिले के गहमर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली एक बार फिर उजागर हुई है। लाखों रुपये की लागत से बना जच्चा-बच्चा केंद्र अब उपयोग में नहीं, क्योंकि इस पर स्थानीय दबंगों का अवैध कब्जा हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग के कागजों में यह हेल्थ वेलनेस सेंटर अभी भी संचालित हो रहा है, मगर जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट है। विभाग की अनदेखी के चलते यह केंद्र बदहाली का शिकार हो गया है।
उपलों का बना गोदाम, स्वास्थ्य सेवाएं ठप
केंद्र के भवन को ग्रामीणों ने उपला रखने के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इसका खामियाजा इलाके की महिलाओं, खासकर गर्भवती महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है। टीकाकरण और नियमित जांच के लिए उन्हें दूर-दराज के स्वास्थ्य केंद्रों का रुख करना पड़ता है। कुछ महिलाओं को तो जिला मुख्यालय तक जाना पड़ता है।
स्थानीयों की गुहार बेअसर
ग्रामीणों ने इस समस्या को कई बार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के समक्ष उठाया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने उच्चाधिकारियों से जच्चा-बच्चा केंद्र को पुनः चालू कराने की मांग की है।
टीकाकरण सप्ताह की शुरुआत के बीच बिगड़ी व्यवस्था
गौरतलब है कि 24 अप्रैल से विश्व टीकाकरण सप्ताह की शुरुआत हो रही है। ऐसे समय में स्वास्थ्य सेवाओं की यह बदहाल स्थिति चिंता का विषय है। वहीं, ग्रामीणों को उम्मीद है कि इस मुद्दे पर जल्द कोई निर्णय लिया जाएगा और क्षेत्र की महिलाओं को फिर से मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सकेंगी।