गाजीपुर
गला रेतकर युवक की हत्या, झाड़ियों में फेंका शव

नंदगंज (गाजीपुर)। शहर कोतवाली क्षेत्र के सोनहरिया (शेखपुर) गांव के पास गला रेतकर एक युवक की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। शव मिलने की खबर मिलते ही मौके पर भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, चंदौली जिले के चंदौली बाजार निवासी 45 वर्षीय राजकुमार जायसवाल तलवल मोड़ के पास डीलिया रोड पर देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करता था और दुकान के ही अंदर रहता भी था। वह प्रतिदिन की तरह मंगलवार की रात में करीब 8:15 बजे दुकान बंदकर दुकान में ही सोने के लिए चला गया। उसके बाद कब और कैसे सोनहरियां -शेखपुर गांव के झाड़ियों तक शव पहुंचा, यह किसी की मालूम नहीं है। पुलिस मोबाइल के काल डिटेल के साथ आसपास के लोगों से पूछताछ कर छानबीन में जुटी है।