आजमगढ़
गलत खाते में गए पांच हजार रुपये साइबर पुलिस ने कराए वापस
आजमगढ़ (जयदेश)। आवेदक लक्ष्मीकांत यादव पुत्र फूलचन्द्र यादव निवासी ग्राम सोफीपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा दिनांक 30 जनवरी 2025 को अपने रिश्तेदार को पैसे भेजते समय गलती से एक अंक गलत दर्ज हो गया, जिसके कारण 5000 रुपये किसी अन्य व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हो गए।
इस संबंध में आवेदक द्वारा साइबर कंप्लेन दर्ज कराई गई थी, जिसका एकनॉलेजमेंट नंबर 33101250xxxxxxx था। शिकायत दर्ज होने के बाद साइबर टीम ने कार्रवाई करते हुए उक्त 5000 रुपये को होल्ड करा दिया था। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि यह राशि पंजाब नेशनल बैंक के खाते संख्या 47006900xxxxxxx में ट्रांसफर हुई थी, जिसका IFSC कोड PUNB0477700 है।
बैंक से संपर्क कर उक्त खाते के खाताधारक की जानकारी प्राप्त की गई, जिसमें पता चला कि यह खाता अमित कुमार पाठक पुत्र दिवाकर पाठक निवासी ग्राम रमवापुर खुर्द थाना उतरौला जनपद बलरामपुर का है।
इसके बाद साइबर टीम के कांस्टेबल अमित कुमार सिंह द्वारा खाताधारक अमित कुमार पाठक से संपर्क किया गया और उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराते हुए बताया गया कि गलती से उनके खाते में लक्ष्मीकांत यादव का 5000 रुपये ट्रांसफर हो गया है, जिसे वापस करने का अनुरोध किया गया।
समझाने और अनुरोध करने पर अमित कुमार पाठक ने सहर्ष सहमति जताई और 27 फरवरी 2025 को 5000 रुपये लक्ष्मीकांत यादव के खाते में वापस भेज दिए। इस प्रकार साइबर पुलिस टीम की सक्रियता और तत्परता से आवेदक का 5000 रुपये सफलतापूर्वक वापस कराया गया।